हिंदी साहित्य की ओर एक कदम।

DU AEC Previous Year Paper. हिन्दी: औपचारिक लेखन (हिन्दी ख)। Semester-1 (2023)

0 15,168

यह पेपर Ability Enhancement Course (AEC) 2023 (हिन्दी ख) के प्रथम सेमेस्टर का है।

Unique Paper Code2051001002
Name of the PaperHindi: Aupcharik Lekhan (B) (AEC)
Name of the CourseB.A. (Hons.)/B.A. (Prog.)
Semester1
Duration2 Hours
Maximum Marks60

छात्रों के लिए निर्देश:

  • इस प्रश्न-पत्र के मिलते ही ऊपर दिए गए निर्धारित स्थान पर अपना अनुक्रमांक लिखिए।
  • सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।

1.भारत में कार्यालयी हिंदी की वर्तमान स्थिति पर लेख लिखिए। (12)

अथवा

व्यावसायिक हिंदी से आप क्या समझते हैं? उदाहरण देकर समझाइए।

2. टिप्पण की परिभाषा देते हुए अच्छे टिप्पण की विशेषताएँ लिखिए। (12)

अथवा

प्रतिवेदन किसे कहते है? इसे लिखते समय किन-किन बातों का ध्यान देना चाहिए।

3. किसी सरकारी कार्यालय में लिपिक की नौकरी हेतु स्ववृत्त तैयार कीजिए। (12)

अथवा

‘सूचना का अधिकार अधिनियम’ किसे कहते हैं? इसके प्रमुख बिंदुओं पर प्रकाश डालिए ।

4. अपने मोहल्ले में वर्षा के कारण उत्पन्न हुईं जलभराव की समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट करने के लिए नगर पालिका के स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र लिखिए। (12)

अथवा

सूरज कुंड मेला इस बार ‘उत्तरांचल राज्य’ पर आधारित है- इस पर एक प्रेस विज्ञप्ति तैयार कीजिए !

5. किन्हीं दो विषयों पर टिप्पणी लिखिए: (6+6)
(क) अर्ध सरकारी पत्र
(ख) प्रारूपण की विशेषताएं
(ग) विज्ञप्ति का महत्त्व
(घ) कार्यालय हिंदी का स्वरूप

Leave A Reply

Your email address will not be published.